पानीपत (अमित जैन)
स्थानीय किशनपुरा स्थित नवजीवन पब्लिक स्कूल में 11 वाँ निशुल्क कैंप लगाया गया। मुख्य अतिथि बतौर भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी,आई एम ए प्रेसिडेंट अंजली बंसल एवं दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा शिरकत की विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सुमन छाबड़ा उपस्थित रहे।
कैंप का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया। संयोजक नवीन मुंजाल जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत के स्पेशलिस्ट 7 डॉक्टरों की टीम द्वारा लगभग 945 मरीजों की जांच की गई।
जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर संजय सेन, डॉ वैभव आहूजा डॉ नेहा आहूजा,डॉ आशीष अमरानी, महेश छाबड़ा, पूजा छाबड़ा, डॉ सुरेंद्र अरोड़ा साई, उपस्थित रहे।
मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई सोसायटी द्वारा कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य जो व्यक्ति धन के अभाव में कई बार अपना इलाज नहीं करवा पाते उन लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सके ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
सुरेंद्र रेवड़ी ने अपने संबोधन में सोसायटी के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उनके इस सामाजिक कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। अंजली बंसल ने सोसायटी की पूरी टीम को भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सोसायटी के सदस्य स्वस्थ समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं जोकि सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी टीम द्वारा सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर डॉक्टर संजय नारंग, सचिन कुमार, शैलेंद्र, गौरव ढींगरा, ऋषि राज ज्योति अघि, चिराग हांडा, योगेश सिंगला, जतिन कालड़ा,सुशील बजाज,नवित शर्मा,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।