Rajesh badoli

किसान व जनता को उनका हक देकर राज धर्म का पालन करें सरकार: राजेश बडोली

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार हर जिले लेवल पर और ब्लॉक लेवल पर कोऑर्डिनेटर और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं । आज पानीपत कोऑर्डिनेटर सुनील बिंझौल के निवास स्थान सेक्टर 18 पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और स्थानीय नेताओं की मीटिंग हुई कुछ कोऑर्डिनेटरो ने lockdown के चलते फोन पर मीटिंग में भाग लिया ।

मीटिंग में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया सभी कोऑर्डिनेटर और नेताओं ने एक स्वर ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं हम उनका सम्मान करते हैं अभिनंदन करते हैं परंतु बीजेपी और जे जे पी सरकार दान लेने में व्यस्त है झूठ बोलने में व्यस्त हैं उन्हें आमजन की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है आए दिन पत्रकारिता व जमीनी हकीकत से पता लगता है कि सरकार आडती, किसान और मजदूर के बीच दूरी बढ़ाने का काम कर रही है एक तरफ अन्नदाता खराब मौसम के कारण संकट से जूझ रहा है दूसरी तरफ अन्नदाता की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है आए दिन नए नए नियम बनाकर सरकार किसान व आमजन को दुविधा में डाल रही है कभी पांच प्राइवेट बैंकों में खाता खुलवाने की बात करती है और कभी कुछ और कभी कुछ अभी तक सरकार ने सारी सरसों नहीं खरीदी न हीं सरसों पर एमएसपी दिया ओर कभी सरसो में नमी बताकर खरीद से इनकार किया जा रहा है ।

आए दिन मौसम खराब हो रहा है बारिश आ रही है अन्नदाता का अनाज खेतों में खराब हो रहा है अभी तक सरकार की योजना तय नहीं है जिसके कारण आज सभी आढ़ती हड़ताल पर चले गए जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है देश का अन्नदाता मायूस है क्योंकि एक तरफ तो मौसम की मार झेल रहा है दूसरी तरफ सरकार की गलत नीतियों के कारण उनका नुकसान हो रहा है और किसान व मजदूरों की लागत व मेहनताना भी पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं मंडियों में कोई भी व्यवस्था नहीं मजदूरों के लिए पीने का पानी नहीं, सैनिटाइजर नहीं और ना ही मास्क हैं।

राशन डिपो होल्डर अफसरों व लोकल बीजेपी jjp नेताओं से मिलकर आम जनता को राशन देने में आनाकानी करते हैं एरिया अफसरों को यदि कोई फोन करता है तो वह उनका फोन नहीं उठाते बार-बार के चक्करो से परेशान होकर गरीब आदमी मयूस होकर बैठ जाता है और उसके हिस्से का राशन खाली कागजों तक ही सीमित रह जाता है राशन के वितरण का बहुत बड़ा घोटाला सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।

हम बीजेपी और जे जे पी सरकार को आगाह करना हैं की लालच व स्वार्थ त्यागे और किसानों व आम जनता को उनका हक देकर राज धर्म का पालन करें अन्यथा इतिहास इस बात का गवाह हैं कि किसान और गरीब मजदूर से जो सरकार टकराई है उसका पतन तय हैं

इस अवसर पर कॉर्डिनेटर सुनिल बिंझौल, संजय अग्रवाल पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस, राजेश बडोली कॉर्डिनेटर पानीपत ग्रामीण, बलवान शेरा कॉर्डिनेटर इसराना, ओमवीर पंवार पूर्व प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस कमेटी, राजेन्द्र सिंह कॉर्डिनेटर सिटी ब्लॉक, नरेश अत्री एडवोकेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *