पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं
समाजसेवी हरपाल ढांडा ने रविवार को वार्ड 13 के ऊझा रोड पर बने मंदिर व
मंदिर में बने हुए हाल का नारीयल तोडक़र उदघाटन किया।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचने पर हरपाल ढांडा का स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।
वहीं हरपाल ढांडा ने कहा कि मंदिर में बना हॉल आसपास के लोगों द्वारा कोई
भी कार्यक्रम करने के काम आएगा और इसका स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर संजय शास्त्री ,योगेश शास्त्री, नरेश शास्त्री , संदीप शास्त्री,
वार्ड पार्षद पंडित शिवकुमार शर्मा, पार्षद विजय जैन, पार्षद अतर सिंह
रावल, पार्षद पति सुरेंद्र परुथी, कलम सिंह, वीरेंद्र चौहान, मेहरचंद
जांगड़ा दलविंद्र, नवाब शर्मा, संजय शर्मा, मनीष शर्मा, धर्मबीर सैनी,
राजपाल हरिनगर, जितेन्द्र अहलावत, अमित राणा आदि मौजूद रहे।
वहीं मंदिर व हॉल के उदघाटन के उपरांत मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।