कुरुक्षेत्र-धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है। सरेआम गोली मारकर हत्या की वारदातें सामने आने लगी हैं। अब एक गैंगस्टर ने गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। गांधी नगर की ये घटना बताई जा रही है।
बता दें कि एक महीने में ये तीसरी बार कुरुक्षेत्र में गोली चली है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यहां सबसे पहले कुरुक्षेत्र के आकाश नगर में दिनदहाड़े उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
अभी एक हफ्ते पहले ही पिहोवा में भी दिनदहाड़े गुरुद्वारे के पास गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और आज यह तीसरी घटना हुई है जो कुरुक्षेत्र के गांधीनगर इलाके में हुई है
अभी एक हफ्ते पहले ही पिहोवा में भी दिनदहाड़े गुरुद्वारे के पास गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और आज यह तीसरी घटना हुई है जो कुरुक्षेत्र के गांधीनगर इलाके में हुई है
सदेव सेवा सुरक्षा का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और बड़े सवाल उठने लगे हैं कि क्यों अपराधी खुलेआम घूम कर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं।