कांग्रेस के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कार्यकत्र्ताओं
को संबोधित करते हुए घंटा घर पर कांग्रेस का पुतला फूंका।
भिवानी
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को राजनीति करनी है तो वह खुले आम करे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देह ठीक नहीं है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस केवल झुठे वायदे करके किसानों के माध्यम से प्रदेश व देश में
अराजकता फैला रही है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि
कानून किसानों के हित में हैं, तीनों कानूनों के बारे में विस्तार से
बताया जा चुका है और एक-एक मुद्दों पर बात करने के लिए सरकार तैयार है।
कांग्रेस मुद्दों पर बात नहीं कर रही। पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद
अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार किसानों को समझाने का हर संभव का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर संदीप श्योराण, विरेन्द्र कौशिक,
सुरेश सैन, मीना परमार, बृजपाल तंवर, शिव कुमार पराशर, पवन ठाकुर,
जितेन्द्र हालुवास, अरविंद पुंडिर, विनोद चावला, सुभाष तंवर, बबीता तंवर,
संजय दुआ, गुगन सिंह, सोनू गुर्जर समेत अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।