अब बत्रा कॉलोनी में पेयजल की समस्या खत्म कर दी गयी है । शहरी विधायक प्रमोद विज ने
गुरुवार को एक बडे ट्यूबवेल उद्घाटन करते हुए बताया ।
इस ट्यूबवेल का लगभग 3000 परिवार लाभ उठाएंगे ।
साथ ही ग्रोवर चौंक से दर्शन सिंह के घर तक एक शानदार सडक का भी उद्घाटन किया ।
निगमायुक्त आर के सिंह आई. ए. एस. भी उनके संग रहे ।
प्रमोद विज ने निगम आयुक्त को एक कार्यकुशल अधिकारी बताया ।
इस अवसर पर पार्षद चंचल डावर, योगेश डावर ,वीरेंद्र तनेजा , पार्षद अश्वनी ढींगरा ,
अशोक कालडा, राम सिंह , धर्मपाल , मोनू राणा , महेंद्र शर्मा ,दीपक ,
सुखपाल ,बबलू , लक्ष्मी , जिले सिंह ,राजकुमार , अशोक तेहरी ,
धर्मपाल ने विधायक का पुरजोर अभिनंदन किया ।
प्रमोद विज ने शुक्रगुजार होते हुए कहा कि मेरे लिए यही अनुपम उपहार है
कि उनके विकास के अधिक से अधिक कार्य कर पाऊं। क्योंकि जनता का
जो मुझ पर कर्ज है वह कभी मैं उतार नहीं सकता। मैं पुनः बत्रा कॉलोनी की
जनता का धन्यवाद करता हुं।