लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने और पानी की बोतलों के दो ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर उत्तराखण्ड रवाना किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वीरवार देर सांय सैक्टर 25 स्थित एमजेआर के समीप उत्तराखण्ड में आई त्रासदी के लिए कम्बल और पानी की बोतलों के दो ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रकों में 3 हजार कम्बल और पानी की बोतलें भेजी गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से कई बार मानव जीवन असमान्ताओं से भर जाता है लेकिर हम सबको इन विपदाओं से विचलित नही होना चाहिए और मिलजुलकर मानवता धर्म को निभाते हुए दूसरो की मदद करनी चाहिए। इस आपदा में हम सबने पूर्व की भांति मिलजुलकर काम करना है। केन्द्र और प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड सरकार और वहां के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि  पानीपत की संस्थाओं ने विगत में भी ऐसी आपदाओं में अपना भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने इस पुनित कार्य के लिए सभी धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक मान्नीय विजय जी, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़,  सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, प्रमोद विज, विधायक हरविन्द्र कल्याण और दीपक मंगला सहित जजपा नेता देवेंद्र कादियान व मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता भी उपस्थित रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *