जन सेवा दल व पानीपत सिविल हॉस्पिटल पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में सरकारी अस्पताल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहरी विधायक प्रमोद विज का फूल माला पहना व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में निशुल्क दवाइयां, चश्मे और ऑपरेशन के साथ-साथ निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था रही।
जन सेवा दल की प्रशंसा करते हुए विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जन सेवा दल किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह दल निरंतर कई वर्षों से पानीपत में लोगों की सेवा कर रहा है।
कोरोना के समय जहां घरवालों को भी मृत व्यक्ति के शव के पास जाने में डर लगता था ऐसे समय में जन सेवा दल ने ही सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार किया।
जन सेवा दल के सेक्रेटरी चमन गुलाटी ने कहा कि ऑपरेशन के बाद जिन लोगों को संभालने वाला कोई नहीं है उन्हें एंबुलेंस घर तक छोड़ कर आएगी। साथ ही रात के समय शिविर में रुकने वालो के लिए भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।
जन सेवा दल द्वारा पिछले कई वर्षों से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। हालांकि कोरोना के चलते प्रशासन से अनुमति ना मिलने के कारण करीब 2 वर्षो से यह शिविर बंद थे।
अब प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसे लेकर आमजन में काफी उत्साह है