बजट में बेरोजगारों को 1 लाख नौकरी देने का वादा पूरा करे खट्टर सरकार – नवीन जयहिन्द
हरियाणा में बजट सत्र शुरू है और मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर 8 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे।
हरियाणा में बजट सत्र शुरू है और मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर 8 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे।
जयहिन्द ने कहा कि बजट में बेरोजगारों को रोजगार देना, आंगनवाड़ी वर्कर्स को किए वादे पूरा करना, एक्सटेंशन लेक्चरर्स को नौकरी से न हटाना जैसे हरियाणा सरकार द्वारा किये गए वादों को अपने बजट के माध्यम से मुख्यमंत्री खट्टर को पूरे करना चाहिए।
जयहिन्द ने बताया कि लगभग 8 साल में सरकार न तो भर्ष्टाचार खत्म कर पाई और न ही बेरोजगारी खत्म कर पाई है।
जयहिन्द ने बताया कि लगभग 8 साल में सरकार न तो भर्ष्टाचार खत्म कर पाई और न ही बेरोजगारी खत्म कर पाई है।
बेरोजगारी आज के दिन युवाओ के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है लेकिन बजट में युवाओ के लिए ढकोसलों के अलावा कुछ नही है। हरियाणा में 25 लाख बेरोजगार है और प्रदेश के हर विभाग में सैकड़ो पद खाली पड़े है। शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग व अन्य कई विभागों में पद खाली पड़े है और सरकार इसे लेकर जरा भी संवेदनशील नही है।
जयहिन्द ने बताया कि पहले तो चुनाव के समय ये अपने भाषणों में बड़े-बड़े वादे करते है। और बाद में ये अपने किये वादों को सत्ता के नशे में आकर भूल जाते है। फिर बाद में जनता को अपने वादे याद दिलाने व पूरे करवाने के लिए परेशान होकर मजबूरन धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने पड़ते है।