यह ज़रूरी नहीं कि आपको क्रिएटिव बनने के लिए एक्सपर्ट आर्टिस्ट होना पड़े. आप चाहें तो बिना सीखे भी रंगों या पेंसिल की मदद से कुछ नया बनाने का प्रयास कर सकते हैं. आपका ये प्रयास आपको मानसिक रूप से बहुत सुकून देगा और आप किसी भी परिस्थिति में खुद को अधिक उर्जावान महसूस करेंगे.
यह कहना है इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन की प्रधान प्रियंका दुआ और पूर्व प्रधान पूजा सक्सेना का.
उन्होंने कहा कि कल्ब की ओर से दिव्य स्पेशल स्कूल,मॉडल टाऊन और हॉली अपना स्कूल में पेंटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पूजा सक्सेना ने विद्यार्थियों को कलात्मक कौशल के गुर सिखाए. उन्होंने बच्चों को अपनी भावनाओं को रंगों और आकार की मदद से अभिव्यक्त भी सिखाया.
यह जानकारी क्लब सम्पादिका डा.अनु कालड़ा ने दी.
इस अवसर पर बच्चों में खाने पीने का सामान भी वितरित किया गया और साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिए गए.
उन के साथ पूजा मलिक, मुक्ता नागपाल और अनीता बत्तरा उपस्थित थे.