कैन्टर लूटने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को सोनीपत पुलिस ने किया गिरफतार, लूटा गया सामान, नकदी, मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद

  सोनीपत (आदेश त्यागी घसौली )  जिले की थाना गन्नौर पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान कैन्टर लूटनेे की घटना में संलिप्त दो और आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुरेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल व कालीचरण उर्फ कल्वा पुत्र राजेन्द्र निवासी अम्बेडकर कालोनी, बिजवासन, दिल्ली के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 26 सितम्बर को दिदार सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गौतम नगर, नई दिल्ली ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि मेरा ड्राईवर कैन्टर न0 डी0एल0-1एल.वी.- 5788 में सामान भरकर जी0टी0 रोड से पानीपत की तरफ जा रहा था। गांव बडी स्थित जी0टी0 रोड पर 4/5 नामपता नामालूम युवकों ने वैगनार गाडी का आगे अडाकर सामान से भरा कैन्टर लूट कर ले गये। इस घटना का उक्त दिदार सिंह के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड सहिता की धाराओ के अन्तगर्त थाना गन्नौर मे अभियोग दर्ज किया गया।
  थाना गन्नौर के अर्न्तगत जी0टी0 रोड गन्नौर चौक पुलिस चौकी ईन्चार्ज स0उ0नि0 वीर सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपियों जयकवार पुत्र रणबीर, हेमन्त व बिजेन्द्र पुत्र औमप्रकाश निवासी अम्बेडकर कालोनी, बिजवासन दिल्ली को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड अवधि के दौरान घटना में संलिप्त दो और आरोपियों सुरेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल व कालीचरण उर्फ कल्वा पुत्र राजेन्द्र निवासी अम्बेडकर कालोनी, बिजवासन, दिल्ली को भी गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार लूटा गया सामान, नकदी व मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक बलैरों गाडी को भी बिजवासन दिल्ली की सीमा से बरामद कर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। IMG-20161018-WA0009

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *