पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने आज गन्नौर की नई अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों से मुलाकात कर करके उनकी परेशानी पूछिए

गन्नौर (सोनीपत )  (आदेश त्यागी घसौली IMG-20161024-WA0008 (1) ) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने आज गन्नौर की नई अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों से मुलाकात कर करके उनकी परेशानी पूछिए और उन्होंने कहा किसानों को लूटा जा रहा है किसान और आढ़ती का atm के जैसा रिश्ता है और उन्होंने कहा आज के दिन हरियाणा में यह नारा चल रहा है किसानों की लुटाई और कर्मचारियों की पिटाई और लोगों के लिए महंगाई और युवाओं के लिए बेवफाई और भारतीय जनता पार्टी के पार्लियामेंट ऑफ मेंबर और मंत्री के लिए भलाई उन्होंने कहा यह आज की सरकार का परिणाम है और कल ही  भारतीय जनता पार्टी के पार्लिमेंट और करनाल से सांसद अश्वनी चौपड़ा ने  बयान दिया भारतीय जनता पार्टी के mla और हरियाणा के सांसद और मंत्रीगण भ्रष्टाचार में सिर से ऊपर तक लिफ्ट है उन्हीं के सांसद ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया कहीं ना कहीं तो मिली भगत है कुलदीप शर्मा ने कहा बड़े व्यापारियों को और सेलर वालों को और नई ट्रेड को फायदा देने के लिए किसानों को लूट रही है सरकार और इन्हें जल्द ही बंद करना चाहिए और उन्होंने कहा की किसानो को कुछ नहीं बच रहा है उनसे ही पूछ लीजिए क्या उनके खर्चे पूरे हो रहे हैं पहले जो जीरी चार पांच हजार के बाहों में बिकती थी आज उस जीरे का भाव आधा हो गया है वह जीरी 21 सो रुपए क्विंटल बिक रही है और खर्चे बढ़ गए है और ना ही किसान फायदे में है  कहीं मजदूर फायदे में है उन्होंने कहा मैं आज ही  बेगा रोड पर गया वहां बदमाशों ने तीसरी वारदात को अंजाम दिया पिछले 15 दिनों के अंदर गन्नौर में 3 वारदात हो चुकी है फायरिंग हुई पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग का मुकाबला हुआ पुलिस पर उल्टी गोलियां चल रही है व्यापारियों को सरेआम लूटा जा रहा है सरकार कहां गई बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं गन्नौर हरियाणा मैं आतंक का माहौल पैदा हो गया है और मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती मना रहे है किस चीज के लिए स्वर्ण जयंती मना रहा है किस बात की स्वर्ण जयंती मना रहा हैं  किसानों की लुटाई की जयंती मना रहा है और उन्होंने कहा ऐसी कौन सी स्वर्ण जयंती मन रही है जिसमें 17 करोड रुपए खर्च कर कर प्रधानमंत्री को खुश कर रहा हैं यह पैसा गांव में जनता की भलाई के लिए करते किसानों की भलाई के लिए करते सरकार गूंगी और बहरी दिखाई दे रही है उन्होंने कहा मैं गन्नौर की जनता की आवाज उठाता रहूंगा इस मौके पर नीरज त्यागी हर्ष त्यागी सुरेश जैन मुकेश जैन हरि प्रकाश जिंदल विनोद कुमार जैन सतीश बंसल अनिल त्यागी अमित त्यागी इत्यादि लोग मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *