बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लिटल एंजल्स बॉक्सिंग एकेडमी ने जीते 11 पदक

 सोनीपत (25 Snp-1 आदेश त्यागी घसौली )   विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत करते स्कूल चेयरमैन आशीष आर्य।
सोनीपत। भिवानी में आयोजित 31वीं सब-जूनियर स्टेट बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में लगभग 600 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और 11 पदकों पर कब्जा किया। लिटल एंजल्स बॉक्सिंग एकेडमी ने 4 स्वर्ण 3 रजत, 4 कांस्य व इस चैपिंयनशिप ट्रॉफी जीत कर अपने विद्यालय व सोनीपत जिले का नाम रोशन किया। 44 कि.ग्रा. भार वर्ग में हर्षित राठी ने, 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में अंकित शर्मा व प्रियांक चहल ने और 57 कि.ग्रा. भार वर्ग में अंकित नरवाल ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया। वहीं 30 कि.ग्रा. भार वर्ग में करन राठी ने, 46 कि.ग्रा. भार वर्ग में हर्ष राठी ने और 54 कि.ग्रा. वर्ग में प्रदीप फौगाट ने रजत पदक पर कब्जा किया। 46 कि.ग्रा. भार वर्ग मं अंकुश दहिया ने, 52 कि.ग्रा. भार वर्ग में सूरज दहिया व साहिल नरवाल  ने और 60 कि.ग्रा. भार वर्ग में अमन ने कांस्य पदक प्राप्त किए। सभी विजयी खिलाडिय़ों का विद्यालय में फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन आषशष आर्य और प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी विजयी खिलाडिय़ों को बधाई दी और विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य ने सभी खिलाडिय़ों की खेल भावना को सराहते हुए उन्हें भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सभी विजयी खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के चेयरमैन आशीष आर्य व अध्यापकों को दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *