सोनीपत, (आदेश त्यागी घसौली ) गन्नौर पुलिस ने हथियार के बल पर व्यापारी को घायल कर लाखों रूपये की नकदी लूटने की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नरेश पुत्र भलेराम निवासी पंाची जाटान व देवराज उर्फ सेठी पुत्र रामफल निवासी खूबडू जिला सोनीपत के रहने वाले है। उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दून ने पत्रकारों एवं मिडियाकर्मियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 23 अक्तूबर को अजीत पुत्र श्रीचन्द निवासी चिरस्मी ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि मैं अपनी बेगा रोड, गन्नौर स्थित परचून की दूकान को बन्द करके पुल के साथ गन्नौर अडडा पर अपनी मोटर साईकिल को सर्विस स्टेशन पर लेने जा रहा था। रास्ते में तीन नाम पता नामालूम युवकों ने मुझे चाकू से चोटे मारकर फायर करके एक लाख 25 हजार रूपये की नकदी लूट कर ले गये। इस घटना का उक्त अजीत के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अन्तर्गत थाना गन्नौर मे अभियोग दर्ज किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरदीप सिंह दून ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये जिले की प्रबन्धक थाना गन्नौर व सी0आई0ए0 स्टाफ सोनीपत की टीमों को आरोपियों की धरपकड के लिए सख्त निर्देश दिये। इन्ही निर्देशो की पालना करते हुये जिले की थाना गन्नौर पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों नरेश पुत्र भलेराम निवासी पंाची जाटान व देवराज उर्फ सेठी पुत्र रामफल निवासी खूबडू को आज गांव बेगा की सीमा से गिरफतार कर लिया है। अपने कथन को आगे जारी रखते हुये बतलाया कि गिरफतार आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा, ताकि घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार, लूटी गई नकदी व प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया जा सके और इनके आपराधिक रिकार्ड का भी पता लगाया जा सके। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफतार कर लिया जायेगा।