जोनल यूथ फेस्टिवल का सरताज बना जीवीएम, तिहरी तिकड़ी लगा बना विजेता

: सोनीपत ( आदेश त्यागी घसौली 27Snp-4  )  जीवीएम गल्र्ज कालेज की छात्राएं तिहरी तिकड़ी लगाने के बाद खुशी मनाते हुए।
सोनीपत। जीवीएम गल्र्ज कालेज युवाओं के महाकुंभ यूथ फेस्टिवल का सरताज का बन गया है, जिसने जोनल स्तर पर लगातार नौवीं बार खिताबी जीत दर्ज करते हुए तिहरी तिकड़ी लगाई है। जीवीएम की छात्राओं ने 38 स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर कुल 30 स्पर्धाओं में सफलता अर्जित की है। इनमें 14 स्वर्ण पदक व 14 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल है। इस शानदार सफलता के लिए संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने बधाई दी है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के छात्र कल्याण विभाग के संयोजन में गोहाना के राजकीय महाविद्यालय में 24 से 26 अक्तूबर तक सोनीपत जोन का जोनल यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसमें ओवरऑल ट्रॉफी जीवीएम ने कब्जाई है। जीवीएम की प्राध्यापिका एवं यूथ फेस्टिवल की संयोजक चारू सूद ने बताया कि इसमें 20 कालेजों ने हिस्सा लिया। यूथ फेस्टिवल की सभी 38 स्पर्धाओं में जीवीएम ने हिस्सा लेते हुए 28 स्पर्धाओं में स्थान अर्जित किये हैं। लगातार नौवीं बार जीवीएम ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की है। अब जीवीएम के 28 आइटम इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में जायेंगे, जिनमें जीवीएम ही सोनीपत जोन का प्रतिनिधित्व करेगा। इस दौरान प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा ने बताया कि 14 स्पर्धाओं में जीवीएम को प्रथम पुरस्कार मिले हैं, जिनमें समूह गायन(सामान्य), वेस्टर्न ग्रुप सोंग, वेस्टर्न सोलो सोंग, समूह गायन (सिंग फोर सोल्जर्स), क्लासिकल डांस, वन एक्ट प्ले (हिंदी), संस्कृत प्ले, हिंदी कविता पाठ, डिबेट अंग्रेजी (फोर द मोशन), डिबेट अंग्रेजी (अगेंस्ट द मोशन), डेक्लामेशन (संस्कृत), क्ले माडलिंग व फोटोग्राफी स्पर्धाएं शामिल हैं। इसके अलावा 14 स्पर्धाओं में जीवीएम की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही, जिनमें गजल, कव्वाली, समूह नृत्य सामान्य, फोक डांस, स्किट हरियाणवी, नेरेट ए स्टोरी, अंग्रेजी कविता पाठ, पेंटिंग, कोलाज, रंगोली,  पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और क्लासिकल यूजिक (परकशन) सम्मिलित रही। दो स्पर्धाओं क्लासिकल यूजिक व माइम में तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या डा. ज्योति जुनेजा की अगुवाई में विजेता टीमों का कालेज पहुंचने पर गुरुवार को स्वागत किया गया। प्राचार्या ने कहा कि 12 से 14 नवंबर तक इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जोरदार तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जीवीएम का प्रयास है कि ओवरऑल ट्रॉफी जीती जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *