स्वास्थ विभाग की टीम ने मिठाईयों के सैंपल लिए   : खरखौदा में एक दुकान में रखी मिठाईयों के सैंपल लेती टीम।

सोनीपत( आदेश त्यागी घसौली 27Snp-1 )  त्यौहार के मद्देनजर वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए कस्बे खरखौदा में मिठाईयों के सैंपल लिए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिव कुमार सैनी के नेतृत्व में शहर में पहुंची टीम ने मिठाई विक्रेताओं को ना केवल साफ सफाई रखने के आदेश दिए, बल्कि मिलावटी मिठाई बेचने पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। इस दौरान टीम की ओर से कई दुकानों में रखी मिठाईयों के सैंपल भी लिए गए।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिव कुमार सैनी के नेतृत्व में एसएमओ डा. हसं राज पासी व डा. इंद्रजीत की टीम ने शहर के थाना कलां चौक से कार्रवाई को शुरू किया। जिसके तहत मिष्ठान भंडारों के साथ ही अन्य खाद्य सामग्री विके्रताओं के सामान की भी जांच की गई। वहीं संदिग्ध दिखाई दे रही खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार शिव कुमार सैनी ने कहा कि मिलावट खोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उनके साथ किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। ऐसे में सभी खाद्य पदार्थ विक्रेता मिलावट रहित व ताजा सामान की बिक्री करें। उन्होंने कहा कि दीपावली तक उक्त कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाएगा। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर बीके शर्मा व हेल्थ इंस्पेक्टर दिलावर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *