दहाड़ न्यूज़,
चण्डीगढ़,हरियाणा के मुख्यमंत्री श्मनोहर लाल ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्र जे.जयललिता के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सुश्री जे.जयललिता कुछ समय से बीमार थी और उन्होंने 5 दिसम्बर, 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में देर रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली। वे 68 वर्ष की थीं।

आज यहां जारी एक शोक संदेश में श्री मनोहर लाल ने कहा कि सुश्री जयललिता एक ऐसी जनप्रिय नेता थी जिन्होंने अपना समस्त जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।
मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों के साथ उनका दु:ख सांझा करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
हरियाणा सरकार ने सुश्री जे.जयललिता के सम्मान में आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्टï्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी सरकारी मंनोरजन कार्यक्रम नहीं होगा।