पानीपत (अमित जैन)
पानीपत पुलिस द्वारा शहर वासियों को लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैI वहीं उसी कड़ी में पानीपत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में करीब 1000 बच्चों को पानीपत डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए साइबर क्राइम से बचने के बारे में भी जागरूक कियाI
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए वोटर अधिनियम के तहत नए रूल लागू हो गए हैंI जिसमें जुर्माना 5 से 10 गुना बढ़ गया है यदि कोई भी यातायात नियमों का पालन करें तो जुर्माना देने की नौबत ही नहीं आएगीI
सड़क पर वाहन चलाते हुए सबसे पहले अपनी सुरक्षा स्वयं निश्चित करें अपनी जान की रक्षा करना है आपके स्वयं की जिम्मेदारी हैI यदि कोई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को वहां चलाने के लिए देता है तो अभिभावक पर ₹25000 तक का जुर्माना व 2 वर्ष तक की जेल का भी प्रावधान रखा गया हैI
साथ ही नाबालिक बच्चे का 25 वर्ष तक की उम्र तक कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेगा वाहन पंजीकरण को निलंबित किया जा सकता हैI इसके साथ ही यदि कोई अधिनियम की धारा 210 बी के अनुसार ऐसे विभाग का कर्मचारी है जिस विभाग पर यह कानून लागू करने की जिम्मेदारी है यातायात के नियम का उल्लंघन करता हैI तो उस पर जुर्माना दोगुना होगाI
उन्होंने अभिभावकों से अपील की के वे अपने नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल या गाड़ी चलाने के लिए ना दें बच्चे गाड़ी तेज गति से चलाते हैंIजिसके कारण एक्सीडेंट होने का अंदेशा ज्यादा बना रहता हैI
यदि वह यातायात नियमों का पालन करेंगे तो बच्चे भी इससे सीख ले सकेंगे सभी विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन पर सदा हेलमेट लगाकर ड्राइविंग व निर्धारित गति में ही अपने वाहन को चलाएं बारे जागरूक कियाI
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति यातायात के नियमों को अपनाता है वह अपने जीवन को सुरक्षित करता ही है वह अपने परिवार के लिए भी वह अपने समाज के लिए भी आगे चलकर अच्छा साबित होता हैI