पानीपत (अमित जैन)
पानीपत निगम की मेयर अवनीत कौर ने पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए पौधारोपण अभियान के तहत गुरुवार को करीब हजारों पौधे लगाए गए।
यह पौधे लोक निर्माण विभाग भवन के एसडीओ दिलबाग, भाजपा जिला उपाअध्यक्ष सुनील सोनी व भाजपा नेता प्रीतपाल सिंह के साथ मिलकर बरसत रोड से जलापुर रोड तक लगाए।
मेयर ने कहा कि दिन प्रतिदिन पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जिस पर रोकथाम लगाने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाना ही है। पेड़ पौधे से होने वाली हरियाली खुशहाली का प्रतीक है।
वर्षा को लाने में भी पेड़ ही सहायक होते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल करनी चाहिए। जिससे आपके द्वारा लगाया गया पौधा पेड़ का रूप बन सके।