मादक पदार्थ तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी काबु

मादक पदार्थ तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी

शमशाद निवासी राणा माजरा को एनडीपीएस स्टाफ की टीम

उतराखंड से काबु कर लाई पानीपत।

आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए उतराखंड के हरिद्वार जिला

के गांव शांतर शाह मे किराये का कमरा लेकर रह रहा था।

एनडीपीएस स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया की 3 जनवरी

को एनडीपीएस स्टाफ की एक टीम एएसआई कुलदीप कुमार के नेत्रत्व

मे गश्त के दोरान थाना सनोली क्षेत्र के अंतर्गत मोजूद थी। टीम को गुप्त

सूचना मिली थी कि राणा माजरा गांव निवासी शमशाद अपने घर पर अवैध

रूप से मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। टीम ने पूरा मामला थाना

सनोली प्रभारी व मजिस्ट्रेट एडीओ एग्रीकल्चर विभाग श्री दिनेश कुमार जी

के संज्ञान मे लाते हुए मजिस्ट्रेट श्री दिनेश कुमार जी व गांव के मोजिज व्यक्तियों

को साथ लेकर शमशाद के मकान की तलाशी ली तो अलमारी के अंदर रखी पैकिंग

की दो थेलियों मे भूरें रंग का पाउडर नुमा पदार्थ के अतिरिक्त अलमारी से

 एक कंप्यूटराईज काटा व 2 लाख नो हजार रूपये की नगदी बरामद हुई थी

। बरामद पाउडर नुमा पदार्थ की पहचान हेरोईन व कट (मादक पदार्थ) के रूप

मे हुई थी। जिसका वजन करने पर 64 ग्राम हेरोईन व 38 ग्राम कट पाया गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार मे बरामद मादक पदार्थ की किमत लाखों रूपयों

मे पाई गई। इसी दोरान आरोपी शमशाद मोका पाकर घर से फरार हो गया था।

इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया की बरमाद मादक पदार्थ व नगदी को कब्जा

पुलिस मे लेकर आरोपी शमशाद के खिलाफ थाना सनोली मे 21 एनडीपीएस

एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर एनडीपीएस स्टाफ की टीम फरार आरोपी

शमशाद की धरपकड़ के लिए लगातार उसके संम्भावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी।

इसी दोरान टीम को सोमवार साय विषेश सूचना मिली की आरोपी शमशाद

उतराखंड के हरिद्वार जिला के गांव शांतर शाह मे किराये का कमरा लेकर रह रहा है।

इस विषेश सूचना के आधार पर टीम ने सोमवार देर रात ही उतराखंड

के हरिद्वार जिला के गांव शांतर शाह मे उसके किराये के कमरे पर दंबिस दी

तो आरोपी पुलिस टीम को देखते ही गिरफतारी से बचने के लिए

मकान की दूसरी मंजिल से कुद गया। इस दोरान आरोपी पैर मे चोट लगने

के कारण भागने मे असफल रहा और पुलिस टीम से तत्पराता से

कार्रवाही करते हुए आरोपी को माके पर ही काबु करने मे सफलता प्राप्त की।

गिरफतार आरोपी शमशाद को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस टीम पानीपत लेकर आई।

इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि गहनता से पुछताछ करने व मादक

पदार्थ तस्करी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों

बारे पुछताछ करने के लिए आरोपी को आज माननीय न्यायालय

मे पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *