पाईट कॉलेज में तीन दिवसीय स्टेज नाटक कार्यक्रम का आयोजन

पाईट कॉलेज समालखा में रास कला मंच सफीदों द्वारा तीन

दिवसीय स्टेज नाटक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशाल बत्रा, हेड रिटेल बिज़नेस,

आई सी आई सी आई बैंक , अति विशिष्ट अतिथि आर एस सोमरा ,

हरिओम तायल, सुरेश तायल, राकेश तायल , राधे श्याम मंगला

और शुभम तायल ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के पहले दिन “रेजांग ला” नाटक का मंचन किया गया।

इस नाटक में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शाया कि किस

तरह से हरियाणा के वीर सैनिको ने अपनी शहादत से 1962 में हुए

भारत चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला पोस्ट पर वीरता एवं साहस की एक

अमित यादगार स्थापित की थी। नाटक के एक एक दृश्य में कलाकारों

द्वारा ऐसा समा बांध दिया कि हर दर्शक के रौंगटे खड़े हो गए। मुख्य अतिथि

विशाल बत्रा के छोटे भाई कैप्टेन विक्रम बत्रा भी कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए थे।

देशभक्ति के इस नाटक मंचन को देख कर उन्हें भी अपने भाई की

शहादत पर गौरव महसूस हुआ। कॉलेज की तरफ से विशाल बत्रा

और आर एस सोमरा को विक्रम बत्रा और अतुल सोमरा की शहादत

के लिए सम्मानित किया गया। कैप्टेन अतुल सोमरा भी श्रीनगर में

सेना और आतंकवादियों की एक मुठभेड़ में शहीद हुए थे। जन सम्पर्क

अधिकारी ओ पी रानोलिया ने बताया कि अभी 2 दिन और स्टेज नाटक

का मंचन किया जाएगा जिसमे बहुत से सुंदर विषयो पर कलाकार अपनी

कला का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर डॉ बी बी शर्मा, संध्या बजाज,

प्रदीप तायल, विभु पालीवाल, अनिल विज, डॉ विजय कौशिक, राजन सलूजा,

डॉ रश्मि,  दीपक सिंगला, तरुण मिगलानी, सौरभ अग्गरवाल मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *