जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष युद्धविर सिंह
अहलावत के साथ कई साथियों ने भिवानी और दादरी डि. सी. को भारत के मुर्गी
पालकों की रोजी रोटी के बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित
करते हुए ज्ञापन सोपा।
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लेटर जारी कर बताया की अमेरिका से आने
वाली टंगड़ी पर कस्टम डयूटी पहले 100% से घटाकर 25% करने का ऑफर सरकार ने
ट्रम्प को दिया, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प की डिमांड 0% की है।
पोल्ट्री वव्साय से पूरे भारत मे लगभग 2 करोड़ लोगो को रोजगार और 1 करोड़
का टर्नओवर बनता है। अगर राष्ट्रपति ट्रम्प की मांग भारत सरकार ने
स्वीकार की तो भारत के पौल्ट्री उद्योग को अत्यंत हानी होगी।
जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष युद्धविर सिंह अहलावत के साथ अन्य
पौल्ट्री उद्योग के किसानो ने डि. सी. को ज्ञापन सोपते हुए इस बदलाव पर
अपनी चिंता व्यक्त की।