पानीपत (अमित जैन)
वृंदावन ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय एक निजी रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारी विकास गोयल एवं राकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 मार्च को श्री श्याम ध्वज पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
पानीपत से चुलकाना धाम तक यह आठवीं पदयात्रा है। जोकि पानीपत गोहाना मोड़ से प्रातः 4:30 पर प्रारंभ होगी। यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
यात्रा के साथ ही इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।पानीपत से चुलकाना धाम की यात्रा के बीच में 4 पड़ाव भी रखे गए हैं
जहां श्रद्धालुओं के खाने पीने का भी इंतजाम होगा। इसके साथ ही कोई श्रद्धालु कहीं से भी यात्रा में शामिल होना चाहता है तो वह शामिल हो सकता है।
यह पद यात्रा लगभग 24 किलोमीटर की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास गोयल,राकेश बंसल,हरीश बंसल, नवीन गर्ग,वरुण सिंगला,आशीष गर्ग,दिनेश गुप्ता,ईशु गोयल, जोगिंदर कुंडू,प्रिंस जैन, राहुल गुप्ता,प्रमोद मित्तल,सुनील रावल, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।