पानीपत (अमित जैन)
स्थानीय आई.बी.पी.जी. कॉलेज में कॉमर्स एसोसिएशन के अंतर्गत कॉमर्स विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए “उड़ान 2020” नेशनल लेवल इंटर कॉलेज कंपटीशन का आयोजन किया गया।जिसमें एड मैड शो, बिज़नस प्लान, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट व निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएँ करवाई गई।
प्रतियोगिता में लगभग 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया।कायर्क्रम में मुख्य अतिथि बतौर प्रो. डॉ. तेजेंद्र शर्मा डायरेक्टर, कल्चरल एंड यूथ अफेयर्स कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग व वाइस प्रिंसिपल डॉ. मधु शर्मा, प्रो,पी.के. नरूला, डॉ. मोहम्मद ईशाक द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने दूसरे शहरों से आए हुए कंटिजेंट इंचार्ज व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है जो कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी होता है।विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है। जिससे उनका आत्मविश्वास और मजबूत होता है।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य व प्रबंधन की वास्तविक शिक्षा इस प्रकार के आयोजनों से ही दी जा सकती है।क्योंकि आप अपनी क्षमता को विकसित करके ही जीवन में आगे बढ़ने की बड़ी उड़ान भरकर मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान प्रतियोगिता के जमाने में अपने आप को हर क्षेत्र में परांगत बनाना होगा तभी आपको सफलता मिलेगी और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर प्रो. अजय पाल सिंह जी ने मुख्य अतिथि और दूसरे कॉलेजों से आए हुए शिक्षिक साथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि हम अपने विद्यार्थी में सकारात्मक प्रतिभाओं का विकास करने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करते रहेंगे।
मंच का संचालन प्रो. सारिका तनेजा और प्रो. सोनिया विरमानी ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका एड मैड शो के लिए प्रो. रूहानी, प्रो. मनीत कौर, प्रो. अतुल भार्गव व बिजनेस प्लान में प्रो. माधवी, डॉ, निधि मल्होत्रा व प्रो. मंगल सिंगला, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रो. राजेश बाला, प्रो. वनिता रेहानि व प्रो. सीमा ने निभाई | इस अवसर पर प्रो. पी.के. नरूला, डॉ. मोहम्मद ईशाक, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. विनय वधवा, डॉ. अर्पणा गर्ग, वाणिज्य विभाग से प्रो. अजय पाल सिंह, प्रो. माधवी, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. सोनिया धींगरा, प्रो. करुना, प्रो. रीना, प्रो. सुखजिंदर सिंह, प्रो. पूजा डुडेजा, प्रो. आकांशा, प्रो. लता, प्रो. कोमल गल्होत्रा, प्रो. रीता मल्होत्रा, प्रो. रितिका जताना, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. रुचिका बत्रा, प्रो. रिया, प्रो. हिमांशु, प्रो. रीतु, प्रो. भानु आदि उपस्थित रहे।