sanitization in kharkhoda

वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए सैनेटाईजेशन जरूरी : सोनिया अग्रवाल

सोनीपत। हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने नगर पालिका की सहायता से खरखौदा की प्रताप कालोनी को सैनेटाईज करवाया।

उन्होंने स्वयं भी न. पा.  कर्मियों के साथ मिलकर कालोनी को सैनेटाईज करने में सहयोग दिया।

साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे लॉकडाउन का ईमानदारी से पूर्ण पालना करें।

राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने स्वयं खड़े रहकर प्रताप कालोनी की आधा दर्जन से अधिक गलियों को सैनेटाईज कराया।

इस दौरान उन्होंने गली-गली में घर-घर जाकर लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया।

हरियाणा महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि कोरोना वायरस से संरक्षण के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। इसमें सबसे जरूरी लॉकडाउन की अनुपालना है।

लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए।

यदि किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क जरूर लगाना चाहिए।

सैनेटाईजेशन का प्रयोग करते रहना चाहिए।

बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोयें। अग्रवाल ने कहा कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति का विशेष प्रबंध जिला प्रशासन ने किया है।

ऐसे में लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना संदिग्धों की जानकारी भी हैल्पलाईन नंबर-1950 पर अवश्य दें।

यह समय दूर-दूर रहकर एकजुट होकर कोरोना से संघर्ष करने का है। इसमें जन सहयोग विशेष रूप से अपेक्षित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *