पानीपत: शुक्रवार 19 जून
पेरेंट्स- बच्चो ने शिक्षा के मुद्दों से जुड़ी 5 समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्रा, नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सुमन भांखड को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
2 जमा 5 मुद्दे जन आंदोलन के बैनर तले प्रदेश संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी सोकेन्द्र बालियान की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य 5 मांगे इस प्रकार है –
(1) एजुकेशन रूल 134 ए ऑनलाइन फॉर्म शुरू कराने
(2) 3 महीने की फीस माफ कराने
(3) फिलहाल स्कूलो को बन्द रखे जाने
(4) एनसीईआरटी किताबे ही लागू करवाने
(5) सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने – शिक्षा गुणवत्ता बढ़वाने बारे।
पैरेंट्स ने मीटिंग कर विचार और समस्याओं को जानने के बाद सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्रा को ज्ञापन दिया, उसके बाद जीटी रोड लाल बत्ती से लघु सचिवालय तक शांति पूर्वक शिक्षा व Covid-19 पर पैरेंट्स- बच्चे जागरूकता रेली निकालते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट सुमन भांखड को उपरोक्त 5 मांगो के साथ ज्ञापन सौंपा।
शिक्षा अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने मांगो को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया।
इस दौरान काफी पैरेंट्स अशोक मल्होत्रा, सीमा कुमारी, वीना देवी, प्रमीत कौर, सोनिया, अशोक धमीजा, नवीन वर्मा, लीलावती, नरेश कुमार, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, सुरजीत और निशु कुमारी सहित काफी संख्या में पेरेंट्स मौजूद रहे।