All members of MLAs family report negative

विधायक के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट आई नगेटिव: डा. जितेन्द्र कादयान

दोबारा भेजेे गये 22 सैम्पलों में से 19 नगेटिव व 3 की पोजिटिव आई रिपोर्ट

भिवानी, (Jitender): जिला भिवानी में रविवार को 22 व्यक्तियों के सैम्पल दोबारा भेजे गये थे जिसमें से 19 व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव व 3 व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। भिवानी विधायक के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नगेटिव आई है। खबर लिखे जाने तक सोमवार को जिले से 90 सैम्पल लिए जा चुके है। वहीं जिले से सोमवार को कुल 9945 घरों के 51791 व्यक्तियों की स्क्रीनिगं की गई। सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि जिले में रविवार को 22 व्यक्तियों के सैम्पल दोबारा भेजे गये थे जिसमें से 19 व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव व 3 व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। भिवानी विधायक के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नगेटिव आई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग द्वारा टीमें गठित करके जहां-जहां कोरोना पोजिटिव केस पाए गए है उस एरिया में घरों का सर्वे करके व्यक्तियों की स्क्रीनिगं की जा रही है। खबर लिखे जाने तक सोमवार को विभाग द्वारा 90 सैम्पल लिए जा चुके है। रविवार तक भेजे गए सैम्पलों में से 38 सैम्पल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

सिविल सर्जन डा. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि जिले में सोमवार को गांव नाथुवास के 505 घरों के 2701 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गंाव तिगड़ाना के 1352 घरों के 6866 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, शहर में बाग कोठी एरिया के 802 घरों के 4034 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव सिरसा घोघड़ा से 468 घरों के 2576 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव बामला से 641 घरों के 3376 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, बवानी खेड़ा में 501 घरों के 2587 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव कायला से 774 घरों के 4538 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव प्रेमनगर से 602 घरों के 2959 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव सांगा से 895 घरों के 4812 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव हालुवास से 922 घरों के 4150 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। शहर भिवानी में बिचला बाजार में 465 घरों के 2618 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, शहर भिवानी में ढाणा रोड पर 210 घरों के 1170 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव भुरटाना में 611 घरों के 3138 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, वहीं शहर के कृष्णा कालोनी में 62 घरों के 285 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, वहीं गांव चांग में 415 घरों के 1951 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव मानहेरू में 426 घरों के 2429 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव दुल्हेड़ी में 121 घरों के 726 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, गांव खरकड़ी में 96 घरों के 487 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई तथा तोशाम में 77 घरों के 388 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। जिले से सोमवार को कुल 9945 घरों के 51791 व्यक्तियों की स्क्रीनिगं की गई।

वहीं सिविल सर्जन डा. कादयान ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुहं पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोयें। उन्होने यह भी कहा कि अनजान व्यक्ति की किसी भी चीज को ना छुए। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर न. 01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन न. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *