लॉकडाउन से शुरू साप्ताहिक रक्तदान शिविर की मुहिम से अब तक 526 युवा कर चुके रक्तदान

पानीपत : लॉकडाउन में कोरोना वायरस के चलते कोई रक्तदान शिविर नहीं लग रहे थे जिसको लेकर जन आवाज सोसायटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया गया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा सोसायटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह रक्तदान शिविर लगाया जाएगा लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सामाजिक रूप से कोई बड़े रक्तदान शिविर ना लगने के कारण रक्त की कमी को देखते हुए से जन आवाज सोसायटी द्वारा लगातार प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन करके थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, प्रसूता गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना में घायल लोगों के लिए रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि रक्त की कमी में किसी की जान ना जाए |

रक्तदान शिविर में सुताना ग्राम पंचायत के सरपंच पति कर्मवीर सोदापुर के मेंबर पंचायत संजय एवं लैब टेक्नीशियन सुरेंद्र नैन और जोगिंदर बाबा सहित 53 युवाओं ने रक्तदान किया जिनमें यामीन मलिक ,विजय, सुनील ,मनीष, सनी , पवन ,महावीर ,सुरेंद्र ,सुनील ,सोनू, दीपक ,अभिषेक, मोहन लाल ,अजय ,महिंद्र, संजय ,आदेश, अमरजीत, रवि ,विशाल, विजेंद्र, विकास ,संदीप ,निशांत ,प्रदीप , हिमांशु ,सागर ,दीपक ,प्रवीण, प्रदीप ,कर्मवीर ,प्रवीण ,संजय दीपक ,राकेश, विजेंदर ,दीपक ,नवीन ,प्रेम, राकेश, गजेंद्र, प्रिंस , विनोद ,सुशील, संदीप ,संजय, कपिल, भूषण, ने रक्तदान किया जिनमें अजय सौदापुर ने 18 बार और जोगेंद्र बाबा ने 19 बार रक्तदान किया


इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा राजेश कुमार सरपंच ग्राम पंचायत सोदापुर कर्मवीर वार पवार सरपंच पति ग्राम पंचायत सुताना व गढ़ी सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच विजेंद्र कुमार एडवोकेट को जन आवाज सोसाइटी के रक्तदान शिविरों में अपना सहयोग देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | सोसायटी के प्रधान एवं पूर्व जिला पार्षद जोगिंदर स्वामी ने कहा कि जब शहर में लॉकडाउन लगा हुआ था तो कोई भी कैंप ना लगने के कारण थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की उपलब्धता ना होने के कारण उनके जीवन पर संकट बना हुआ था|

अप्रैल महीने में सड़क पर लॉकडाउन होने के कारण पुलिस द्वारा कानून की पालना करने में लोगों के चालान काटे जा रहे थे जिसमें हमारे कई साथियों के चालान कटे लेकिन उस माहौल में भी सोसाइटी के सदस्य बाजारों की गलियों से छुपते छुपाते रेड क्रॉस ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करते थे और प्रत्येक सप्ताह रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहे जिससे जरूरतमंद लोगों को रक्त मिलने में आसानी होने लगी आज अप्रैल से अब तक 16 कैंपो में सोसायटी द्वारा 526 युवाओं द्वारा रक्तदान किया जा चुका है जिसके लिए हम अपनी सोसाइटी के सदस्यों और सभी सहयोगियों का दिल से आभार प्रकट करते हैं |

ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर पूजा सिंघल ने कहा कि जन आवाज सोसाइटी अपने वायदे के अनुसार प्रत्येक सप्ताह रक्तदान शिविरों का आयोजन करके जरूरतमंद लोगों की रक्त की कमी को पूरा करने में हमारा बहुत बड़ा सहयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रख की बहुत कमी पड़ी हुई है जिसमें शहरवासियों तथा सामाजिक संस्थाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *