नारनौल-एसडीएम कार्यालय में कार्यरत उनके रीडर मुकेश कुमार पर करीब 28 वर्षीया एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बीती रात अपना बयान लीगल एड की अधिवक्ता कुमुदिनी श्रीवास्तव के समक्ष थाना में दर्ज करवाया और इस घटना के बाद वह थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाने आई । पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि उसकी पति के साथ अनबन रहती है, अपने पति के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत करने के आई थी, तो उसकी जान पहचान मुकेश कुमार से हो गई। पीड़िता के अनुसार मुकेश ने उसे कहा कि वह उसकी कार्रवाई सरकारी वकील से करवा देगा। पीडि़ता के अनुसार मुकेश से उससे कागज मंगवाकर सरकारी वकील के पास भेज दिया। सरकारी वकील से बात करने के बाद उसने मोबाइल काल करके बुलाया कि वह उसके एक प्राइवेट व्यक्ति से मिलवाता है। यह कहकर मुकेश उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर कोर्ट के पीछे बनी एक कॉलोनी में ले गया, जहां बहुत से किरायेदार रहते हैं। पीड़िता के अनुसार कॉलोनी के मकान में मुकेश उसे ऊपर ले जाकर बैठा दिया और कहा कि प्राइवेट आदमी आने वाला तब तक बैठो। पीड़िता के अनुसार इसके बाद मुकेश ने कमरे का दरवाजा बंद करके उसके साथ गलत काम करके उसे भाग जाने की कहकर खुद चला गया। वहीं इस मामले में मुकेश कुमार का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया।