सोनीपत-कुंडली क्षेत्र में तंबाकू फैक्टरी मालिक के चालक ने 50 लाख रुपये की नकदी हड़पने के लिए लूट का झूठा ड्रामा रच दिया। उसने बाइक सवार बदमाशों पर लूटपाट करने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पूछताछ में मामला संदिग्ध मिला। जिस पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने लूट का ड्रामा रचने की बात कही। पुलिस ने उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। यूपी के लोनी के खानपुर का रहने वाला अंकित तंबाकू फैक्टरी मालिक विरेंद्र बंसल की शहादरा स्थित तंबाकू कंपनी में चालक है। वह बुधवार तीसरे पहर दिल्ली से करीब 50 लाख रुपये लेकर सोनीपत आ रहा था। उसके साथ कुंडली स्थित कंपनी का मैनेजर जोगेंद्र भी था।
उसने जोगेंद्र को कुंडली स्थित कंपनी में उतार दिया और वहां से सोनीपत के लिए चल गया। चालक ने जीटी रोड की बजाय सबौली होते हुए बारोटा छतेहरा रोड से सोनीपत जा रहा था। रास्ते में चालक ने मालिक को फोन किया कि बाइक सवार दो युवक उस पर हमला करके पैकेट छीन ले गए हैं। यह सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। लूट का पता चलते ही डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र कुमार, एसएचओ कुंडली रवि कुमार, सीआईए प्रभारी रवींद्र कुमार व अन्य टीम जांच में जुट गई है।