जिले में रविवार को 48 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए तथा 17 आए नए केस

भिवानी- जिले में रविवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जबकि 48 केस ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 1624 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इनमें से 1372 ठीक हो चुके हैं अब जिले में कोरोना के 287 एक्टिव केस हैं । खबर लिखे जाने तक रविवार को जिले से 200 सैम्पल लिए जा चुके हैं

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जो रेपिड किट से लिए गए है। जिनमें से 10 बाग कोठी भिवानी से, एक सैक्टर 23 से, दो कृष्णा कालोनी भिवानी से तथा चार अन्य अन्य हैं सिविल सर्जन डॉ. कादयान ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुंह पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोएंं। उन्होने कहा कि अनजान व्यक्ति की किसी भी चीज को ना छुएं। सिविल सर्जन ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर नंबर 01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन नंबर 7015077108, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *