विधायक महिपाल ढांडा ने वार्ड 26 के जैन चौंक पर पानी की निकासी को लेकर किया दौरा, जल्द होगा समस्या का समाधान।

पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने शनिवार को नगर-निगम अधिकारियों व स्थानीय पार्षद को साथ में लेकर वार्ड 26 के सिद्धार्थनगर से जैन चौंक और जैन चौंक से लेकर रामसरूप चौंक तक गंदे पानी की निकासी के समाधान को लेकर दौरा किया। हालांकि जैन चौंक पर सडक पर ही काफी पानी खड़ा हुआ था। विधायक महीपाल ढांडा ने निगम अधिकारियों से कहा कि जहां परनाला नीचा है चाहे तो उसे वहां पर ऊंचा करो और चाहे जो मर्जी करो लेकिन बहुत जल्द ही पानी निकासी की इस समस्या का स्थाई तौर पर समाधान होना चाहिये।

ताकि स्थानीय कालोनी वासियों को समस्या का सामना ना करना पड़े।वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जैन चौंक परजो पानी खड़ा हुआ है, उसे इंजन लगवाकर निकलवाया जाये। इस अवसर पर पार्षदविजय जैन व पार्षद मंजीत कौर, नगर निगम से अधीक्षक अभियंता महीपाल,एक्सईएन प्रदीप कल्याण व जेई अजय छौक्कर के अलावा सुभाष शर्मा प्रधान,पालेराम त्यागी, सुशील शर्मा, एडवोकेट दीपक, बिजेंद्र कौशिक, जितेंद्रआर्य, राजपाल हरिनगर, जितेंद्र अहलावत, अमित राणा, पवन गोस्वामी, प्रदीपगोस्वामी आदि मौजूद रहे। विधायक महीपाल ढांडा ने शनिवार को ही शुगर मील मने परशुरात धर्मशाला का उदघाटन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *