हिसार- जहाजपुल क्षेत्र के प्रताप नगर में 40 साल के युवक विकास के करीब छह माह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जान देने से पहले अपनी पत्नी तथा साली को फोन कर खुदकुशी करने की बात वीडियो कॉलिंग के जरिए कही थी। सुसाइड के बाद भी ससुरालजनों ने इस बात को छुपाया था। परिजनों ने विकास के मोबाइल फोन के वीडियो, ऑडियो क्लीप्स तथा व्हाट्सअप चैट के साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने पर विकास की पत्नी हर्षबाला उर्फ शालू, साली पूजा, साढू दीपक व उसके पिता रमेश तथा एक अन्य कमल के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार विकास को उसके ससुराजलन पैसे के लिए परेशान करते थे। उसके मरने से पूर्व लाखों रुपये ऐंठ चुके थे। विकास के साथ ससुरालजनों ने एक रस्म पगड़ी में दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद से वह आहत था। विकास की मौत के बाद उसकी माता के पास विकास का मोबाइल फोन आया। इसी फोन से विकास के अपने ससुरालजलों के साथ कड़वे संबंधों की बात सामने आई थी। परिजनों ने साक्ष्यों के साथ विकास के ससुराजनों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।