राजधानी चंडीगढ़ शहर और ट्राईसिटी एरिया में पड़ने वाले शहरों पंचकूला हरियाणा, मोहाली, जीरकपुर पंजाब में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चंडीगढ़ शहर में स्थित हरियाणा-पंजाब मुख्य सचिवालयों, दोनों राज्यों की विधानसभाओं सहित कईं भवनों में पहले ही कोरोना बम फूटने के कारण गत दो सप्ताह से कामकाज प्रभावित हो रहा है। अब चंडीगढ़ शहर के शिक्षा विभाग में कोरोना का कहर चिंता का विषय बन चुका है, शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी की जहां मृत्यु हो गई थी। उसके बाद में रविवार का दिन भी खाली नहीं गया दो शिक्षा विभाग यूटी प्रशासन के अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जिसके बाद में अब शिक्षा विभाग, शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति है। दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य पंजाब की ओऱ से पहले ही सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एहतियात के तौर पर शनिवार और रविवार को लाक डाउन कर दिया था। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी संक्रमण और मरने वालों के आंकड़े चिंता में डालने वाले हैं।