बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आखिरकार एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। रिया चक्रवर्ती आज एनसीबी के सामने तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए पेश हुई। पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले एनसीबी ने उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट करवाया गया। अब रिया को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। जहां एनसीबी के अधिकारी उनकी रिमांड की मांग करेंगे। आपको बता दें कि एनसीबी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं थीं। जिसके चलते माना जा रहा था कि एनसीबी किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी कर सकती है। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। एनसीबी को इस केस की जांच के लिए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि रिया ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट की मानें तो, रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कबूल किया वो ड्रग्स लेती थीं। इससे पहले वो ड्रग लेने के सवाल पर मना करती आई है। इसके अलावा, रिया ने 25 बॉलिवुड स्टार्स का नाम भी उगले, जो ड्रग्स लेने में शामिल थे। रिया द्वारा नाम लेने के बाद अब माना जा रहा है कि एनसीबी जल्द ही इन 25 सितारों को पूछताछ के लिए समन भेजेगी।
आपको बता दें कि 4 सितंबर को रिया चक्रवर्ती के घर पर एनसीबी ने छापा मारा था। इस दौरान एनसीबी ने कुछ चीजों को अपने कब्जे में भी लिया। जैसे- रिया का पुराना मोबाइल फोन, शोविक का लैपटॉप और कुछ डॉक्यूमेंट्स। रिया चक्रवर्ती के घर से बरामद इन इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ने कई बड़े राज खोले है। जांच के मुताबिक, साल 2017, 2018 और 2019 में रिया ड्रग्स के गैंग के साथ काफी एक्टिव थी। एनसीबी को ड्रग्स गैंग के साथ रिया चक्रवर्ती के फोटोज, वीडियोज, व्हाट्सएप चैट्स, मैसेज बरामद हुए है। इसमें कई बॉलीवुड के बड़े चेहरे भी सामने आए है।