कैथल और पूंडरी महिला आईटीआई बने युवतियों की पहली पसंद

कैथल जिले के कालेजों में शनिवार को छठे दिन भी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी रही। नगर के आरकेएसडी कालेज में सबसे अधिक कुल 1604 आवेदन आ चुके हैं तो वहीं आइजी कॉलेज भी छात्राओं की पहली पसंद बना हुआ है। इसके साथ ही राजकीय कालेज कैथल में भी अभी तक करीब 1200 आवेदन वेबसाइट पर आ चुके हैं। विद्यार्थियों ने उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर दाखिले के लिए आवेदन किए। कालेजों के साथ आईटीआई में भी विद्यार्थियों की ओर से ऑनलाइन माध्यम से दाखिलों को लेकर आवेदन किए जा रहे हैं। यहां विद्यार्थियों के आवेदन करने के लिए हेल्प डेस्क लगाएं है, जो विद्यार्थी इन हेल्प डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, वह नियमों का पालन करके कर सकता है। शहर की आइटीआइ में 550, महिला आईटीआई में 200 आवेदन अभी तक आ चुके हैं। इसके अलावा जिले कही अन्य आईटीआईमें करीब एक हजार आवेदन और आ चुके हैं।
कैथल और पूंडरी की महिला आईटीआई युवतियों की पहली पसंद बनी हुई हैं। सुबह से लेकर सायं तक युवतियों का आवेदन फार्म अपलोड करवाने के लिए तांता लगा हुआ है। आइटीआई में जहां युवतियों को कोर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है तो वहीं उनका फार्म भी नि:शुल्क अपलोड करवाया जा रहा है। महिला आईटीआई पूंडरी की इंचार्ज प्राचार्या ऊषा रानी ने बताया कि आईटीआई में युवतियों व महिलाओं को आधुनिक मशीनों पर नि:शुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसे लेकर युवतियां व महिलाएं सरकारी नौकरी के साथ-साथ अपना काम भी कर सकती हैं। छात्राओं को 1000 रुपये की राशि राजकीय आईटीआई पूंडरी की प्राचार्या ऊषा रानी ने बताया कि युवतियों का रूझान पूरी तरह से आइटीआइ की ओर है। अब तक 100 से अधिक फार्म आ चुके हैं। इस बार 8वीं पास युवतियां व महिलाएं भी आईटीआई का कोर्स कर सकती हैं। छात्राओं को 1000 रुपये की राशि टूल किट के साथ-साथ छात्रवृति भी दी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *