नकली देसी घी  के कारोबार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने की छापेमारी।

रेवाड़ी- सस्ते दाम में जहर के रूप में बिकने वाले नकली देसी घी  के कारोबार पर शनिवार की शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। कटला बाजार के मोड के समीप आर्य समाज मंदिर रोड पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक व्यक्ति के गोदाम में रखे घी के सैंपल लिए है। इसके साथ ही गुर्जरवाड़ा चौक पर एक बीज भंडार के यहां भी सैंपल लिए गए है। सैंपलिंग की कार्रवाई से शाम के समय हड़कंप मच गया। काला कारोबार करने वाले दुकानदार शटर डाउन कर भाग निकले। दरअसल, शनिवार की देर शाम सीएम फ्लाइंग की टीम इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करने के लिए बाजार में उतरी। टीम ने गुर्जरवाड़ा चौक पर एक बीज भंडार के यहां छापा मारा और फसलों में यूज होने वाले कीटनाशक के सैंपल लिए। उसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम सीधे आर्य समाज मंदिर रोड पर पहुंची और यहां देसी घी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के यहां छापेमारी की। उसके गोदाम में पहुंचकर घी के सैंपल लिए गए।

बता दें कि रेवाड़ी में नकली देसी घी का कारोबार बड़े स्तर पर होता है। 1400 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला देसी घी मात्र 500 रुपए में बिकता है। शहर के रेलवे रोड पर शंकर मार्केट के सामने, बारा हजारी रोड के अलावा कई अन्य स्थानों पर नकली घी बेचा जाता है। सैंपलिंग लेने वाले टीमें काफी समय से सोई हुई है। जिससे नकली घी का कारोबार काफी समय से फलफूल रहा है। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई से नकली कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *