विधायक महीपाल ढांडा ने किया दो अम्बेडकर भवनों का उदघाटन
विधायक महीपाल ढांडा ने चार वार्डों में की रविदास जयंती के कार्यक्रमों में शिरकत
पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने शनिवार को वार्ड
6, 24, 25 व 26 में संत गुरू रविदास जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों
में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सभी कार्यक्रमों में पहुंचने पर विधायक
महीपाल ढांडा का आयोजकों व स्थानीय निवासियों द्वारा फूलमालाओं से
स्वागत किया गया और गुरू रविदास की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर
सम्मान किया गया। वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि हम संत रविदास जी
के बताए आदर्शों का अनुसरण करके एक
सभ्य समाज का निर्माण कर सकते है। वही
विधायक महीपाल ढांडा ने वार्ड 24 व 25 में बने हुए दो अम्बेडकर भवनों का
उदघाटन भी किया। इस अवसर पर मेयर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर रविंद्र, पार्षद
मंजीत कोर, पार्षद विजय जैन, पार्षद शिवकुमार शर्मा, पार्षद अनिल बजाज,
मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, राजपाल हरिनगर, कपिल राणा, अमित राणा,
जितेंद्र अहलावत, प्रवीन संधु आदि मौजूद रहे।