उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला बाल कल्याण
समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला
में बाल श्रम को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए
जाएं और जो बच्चे बाल श्रम करते हैं उनके अभिभावकों को भी जागरूक करें।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी विभाग बाल कल्याण
समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करें और
जब भी बाल कल्याण समिति के सदस्य फिल्ड में जाए तो इन्हें सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण समिति जिला में
अच्छा कार्य कर रही है और लोग अपने अधिकारों के प्रति
जागरूक भी हो रहे हैं।
लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस बारे में बताएं।