आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आर्य पी.जी कालेज की एन.एस.एस इकाई द्वारा ऑनलाइन ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन ‘सेल्फ़ी विद डॉटर ‘ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । प्रतियोगिता में लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने पानीपत से की थी, आज वो अभियान सही अर्थों में चरितार्थ हो रहा है|
कन्या भ्रूण हत्या के आकड़ें बहुत कम हो गये है| स्थिति यह है की देश में अब 1000 लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या 1022 के लगभग पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं से बेटियों को समाज में प्राथमिकता और समानता मिलती है। हम सभी को मिलकर अपना सहयोग देते रहना चाहिए और बेटियों को अच्छी शिक्षा और सुरक्षित माहौल देकर आगे बढ़ने में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियों ने अपने देश का नाम रोशन कर रही है।
प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज की एन.एस.एस इकाई के अधिकारी प्रो.विवेक गुप्ता एवं डॉ.मनीषा डूडेजा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा।