भारतीय होने पर हमें अभिमान है।
आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के प्राग्रण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या सोनिया चावला एवं अध्यापकगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वजारोहण हुआ एवं राष्ट्रगान द्वारा अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। वर्चुअल माध्यम से प्रैप-1 से लेकर कक्षा ऑठवी तक विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस से संबधित अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। करोना काल में भले ही इन दिनों विद्यार्थी घर पर हों लेकिन आई.बी.(एल) के शिक्षकों के साथ लगातार वर्चुअल सपंर्क में रहने के कारण गणतंत्र दिवस के लिए कुछ नया व बेहतर करने के लिए उचित मार्गदर्शन मिला और परिणामस्वरूप अपने जोश व व उत्साह का परिचय देते हुए छात्रों ने देशभक्ति, गीत, कविता, नृत्य व पोस्टर जैसी अद़भुत प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ देशभक्ति का परिचय देती उनकी अलग-अलग वेशभूषा ने देश के लिए प्यार,सम्मान व कुर्बान होने की भावना को जाग्रत करने का प्रयास किया।
अंत में प्रधानाचार्या सोनिया चावला ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा सभी को अपने कर्तव्य निभाते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए एवं भारतीय होने के गर्व के साथ देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर होना चाहिए।