गन्नौर हल्के मैं रणबीर चिकारा के कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश राज देशवाल जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौतम मध्य जोन के सचिव नरेंद्र गॉड के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे| प्रदेश प्रवक्ता सतीश राज देशवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की वार्ता का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले नए सदस्यों की जानकारी देना था| प्रेस वार्ता के दौरान सतीश राज ने बताया की हलके के जन नेता रणवीर छिकारा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी से जुड़ने का महत्वपूर्ण फैसला लिया और सांसद सुशील गुप्ता के दिल्ली निवास पर पहुंच आम आदमी के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सतीश राज देशवाल व सांसद सुशील गुप्ता की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थामा प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता सतीश राज ने रणबीर छिकारा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा की वे गन्नौर हल्के में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम करें और नगर पालिका चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए मेहनत कर पार्टी का वर्चस्व गन्नौर में स्थापित करें और आने वाले समय में गन्नौर में लगभग सभी पार्षद आम आदमी पार्टी के बनाएं व नगर पालिका की चेयरमैनी भी आम आदमी के पाले में ही आनी चाहिए| इस अवसर पर रणबीर छिकारा के साथ राकेश कुमार मुकेश, कृष्ण कुमार, हर्ष नवीन, रविंदर, मनोज त्यागी, कृष्ण का ध्यान दीपक गोस्वामी, विशाल त्यागी,अमित त्यागी, संदीप, मीनू, मदनपुरी, अमित कुमार, विकास मालिक, सुरेश कुमार, मोहित शर्मा, संजय शर्मा, सुखबीर, कर्मवीर, प्रवीण, अमित काला, बड़ोद पवन कुमार, जयतीर्थ, मनीष कुमार, शैलेश, विजेंद्र कुमार, रामवीर सिंह, कुलदीप सिंह, रामकुमार, परविंदर, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने आम पार्टी मैं पदार्पण किया|