पानीपत
इमदाद वेलफर फाउंडेशन ने ज्योति नगर में गरीब असहाय की मदद करते हुए गरीब परिवारों को राशन बाटा ।
इमदाद वेफर सोसाइटी की संस्थापक जयोत्सना छोकर ने बताया कि फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय लोगो की सेवा करना है कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए अभी तक फाउंडेशन लगभग 1200 परिवारों को सहायता प्रदान कर चुके है जिस में राशन व वस्त्र इत्यादि की सेवा रही है ।
केवल राशन ही नही प्रवासी मजदूरों को मास्क बाटना व उन के सफर के लिए जरूरी खाने का समान देना, डॉ को पी पी टी किट देना इत्यादि कार्य फाउंडेशन ने लोक डाउन के दौरान किये है और करते रहे गे।
इस मौके पर सरिता सेठी, पूनम, जयोत्सना छोकर ,कुलदीप सैनी ,राजेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे