आज दिनांक 7 जून 2020 को सोनीपत हल्का बरोदा गांव निजामपुर गौशाला में अजमेर पहल जिला उपाध्यक्ष द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर श्री कृष्ण अग्रवाल जी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी करनाल एवं महिला संयोजक इंजीनियर बिन्दु पूर्व प्रत्याशी खरखोदा ने शिशकत दी व मीटिंग की अध्यक्षता श्री पवन तोमर जिलाध्यक्ष व मीटिंग का संचालन एडवोकेट नकीन मेहरा के द्वारा किया गया।
जिसमे कृष्ण अग्रवाल जी ने कहा कि आज पूरे देश मे यदि कोई राजनैतिक पार्टी अपना काम पूरी जिमेदारी से कर रही है तो वो आम आदमी पार्टी है।
ओर बरोदा उपचुनाव में AAP पार्टी हरियाणा में एक नया इतिहास बनाएगी व बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी। ओर दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी हर वर्ग के लिए कार्य किये जायेंगे जिसमे मुख्य तौर पर स्वास्थ्य शिक्षा को ले कर कार्य करेंगी ओर अग्रवाल जी ने बरोदा उपचुनाव को लेकर सार्वजनिक तौर पर प्रत्याशियों को आमंत्रित किया व कहा जो भी व्यक्ति अपनी जिमेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाएगा AAP उस प्रत्याशी को बरोदा उपचुनाव के मैदान में उतारने का फैसला लेगी।
मीटिंग में मुख्य तोर पर , इंजीनियर बिंदु पूर्व विधानसभा प्रत्याशी खरखोदा , विमल किशोर पूर्व प्रत्याशी सोनीपत,श्रीमति सरोज बाला पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गन्नौर, पांडेय पूर्वांचल अध्यक्ष ,अजमेर पहल जिला उपाध्यक्ष , जय भगवान ढिल्लो जिला संयुक्त सचिव , इंजीनियर रणबीर सिंह पाेहाल , देवेन्द्र राठी , एडवोकेट धर्मबीर चोटी वाला , सुनील जाजी हल्का अध्यक्ष गाेहाना, मंजीत भारद्वाज , संदीप कुमार , चांद राम प्रधान , मास्टर राजेन्द्र अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे व निम्न व्यक्तियों ने मीटिंग में बरोदा उपचुनाव के लिए अपने नाम दाखिल किए।