आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा प्रथम से पाँचवी तक के विद्यार्थियों के लिए हुनर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

स्थानीय आई.बी.(एलपब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा प्रथम से पाँचवी तक के विद्यार्थियों के लिए हुनर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

विद्यालय में नए आए विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई। मंच संचालन तनिश  और  विधि  ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती सविता जी एवं कुमारी श्वेता जी ने निभाई। अपना हुनर दिखाने के लिए प्रतिभागियों  में काफी उत्साह दिखाई दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने एकल नृत्य कवितागायन,चित्रकला अभिनयमिमिक्ररी तथा फैन्सी ड्रैस द्वारा अपने अभिनय को प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को देखकर सभागार में चारों और तालियों की गड़गड़ाहट गूँज उठी और उन्होंने सभी का मन मोह लिया।

प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने मंच पर आए बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए

कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है बस उनका सही मार्गदर्शन करके उसे बाहर निकालने

की जरूरत है। हर कार्य संभव हैबच्चा जो ठान लेता है। उसे वह करके दिखाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *